आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में सिर्फ 135 रन पर रोक दिया।
दिल्ली को इस स्कोर तक पहुंचाने में शिमरोन हेटमायर ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तभी एक मज़ेदार ड्रामा देखने को मिला जो लगभग 2 मिनट तक चला। दरअसल, हेटमायर आउट हो चुके थे और वो डगआउट तक भी पहुंच गए थे लेकिन नो बॉल ने उनको बचा लिया।
ये घटना दिल्ली की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली जो कि वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ लिया। केकेआर का खेमा विकेट का जश्न मना रहा था और हेटमायर भी पवेलियन की तरफ चलते चलते जगआउट तक पहुंच गए थे।