Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2019: शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी के दम पर गुयाना ने सैंट किट्स को 8 विकेट से हराया

8 सितंबर,नई दिल्ली। शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। गुयान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2019 • 10:28 AM
Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer (CPL)
Advertisement

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन थॉमस ने 49 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा फैबियन ऐलन ने 19 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। 

गुयाना के लिए शादाब खान और बेन लॉफलिन ने 2-2, वहीं क्रिस ग्रीन, कीमो पॉल और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Trending


इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत शानदार रही और ब्रैंडन किंग (27) और चंद्रपॉल हेमराज (39) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद हेटमायर ने तूफानी पारी खेली और 47 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

सैंट किट्स के लिए कार्लोस ब्रैथवेट और शेल्डन कॉटरेल ने 1-1 विकेट लिया। 



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement