Shimron Hetmyer (CPL)
8 सितंबर,नई दिल्ली। शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। गुयान की यह लगातार दूसरी और सैंट किंट्स की लगातार दूसरी हार है।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने 18.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन थॉमस ने 49 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा फैबियन ऐलन ने 19 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।