Advertisement
Advertisement
Advertisement

चंद्रपॉल को मिला 'आइकॉन अवार्ड'

जार्जटाउन (गयाना), 17 सितम्बर - | दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को इंडो-कैरेबियन एलायंस ने आइकॉन अवार्ड से नवाजा है। न्यूयार्क में हाल ही में आयोजित समारोह में 41 साल के चंद्रपॉल को न्यूयार्क स्थित संस्था का सबसे बड़ा सम्मान

Advertisement
शिवनारायण चंद्रपॉ
शिवनारायण चंद्रपॉ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 17, 2015 • 10:37 AM

जार्जटाउन (गयाना), 17 सितम्बर - | दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को इंडो-कैरेबियन एलायंस ने आइकॉन अवार्ड से नवाजा है। न्यूयार्क में हाल ही में आयोजित समारोह में 41 साल के चंद्रपॉल को न्यूयार्क स्थित संस्था का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 17, 2015 • 10:37 AM

चंद्रपॉल के अलावा तीन अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया। बाकी के तीन लोगों में लक्ष्मी सिंह (टीवी प्रस्तोता), एरिक उलरिच (न्यूयार्क सिटी काउंसिल मेंबर) और डेव केदारनाथ (व्यवसायी) शामिल हैं।

Trending

चंद्रपाल ने कहा है कि वह यह सम्मान पाकर खुश हैं। बकौल चंद्रपॉल, "मैं इंडो-कैरेबियन एलायंस को सहयोग पहुंचाकर खुश हूं। साथ ही यह सम्मान पाकर भी खुश हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है।"

चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 11,867 रन बनाए हैं। 164 टेस्ट खेल चुके चंद्रपॉल का औसत 51 का है। उनसे अधिक रन सिर्फ ब्रायन लारा ने ही बनाए हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement