हार्दिक पांड्या इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। यह दाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी अपनी टीम को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही जीत दिलवाने का दम रखता है। हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आगामी समय में भारतीय टीम के लिए एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच बड़ा सवाल यह है कि अगर हार्दिक किसी कारणवश अनफिट हो जाते हैं तो उनकी रिप्लेसमेंट कौन बन सकता है। इस मुश्किल सवाल का जवाब गौतम गंभीर ने दिया है।
दरअसल, गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट भी खोजनी चाहिए और शिवम दुबे वहीं काम कर सकते हैं जो हार्दिक पांड्या टीम के लिए कर रहे हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 'एक नाम जिस पर आप विचार (एशिया कप 2023) कर सकते थे जिस तरह की वो फॉर्म में है वो है शिवम दुबे। क्योंकि आपको हार्दिक पांड्या का भी बैकअप रखना काफी जरूरी है।'
बता दें कि शिवम दुबे एशिया कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में इंडियन टीम का हिस्सा हैं। बीते समय में शिवम दुबे काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। यह बाएं हाथ का ऑलराउंडर अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 1 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुका है।