टी-20 टीम में शामिल होने पर शिवम दुबे ने कहा, इन दो दिग्गजों के कारण बना पाया टीम इंडिया में जगह Ima (twitter)
25 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 टीम मे शामिल किया गया है।
शिवम दुबे ने हाल ही में अपने परफॉर्मेंस से घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया। हाल ही में हुए विजय हजाके टॉफी में भी शिवम दुबे ने कमाल किया। .यही कारण रहा कि चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे को टी-20 टीम में मौका दिया है।
टी-20 टीम में चुने जाने के बाद शिवम दुबे काफी खुश हैं। शिवम दुबे ने एक खास इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल में आऱसीबी टीम के साथ रहना उनके करियर का सबसे अहम पहलू रहा।