Shivam Dube 106M Six Video: भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुरुवार, 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 4th T20) में नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को 106 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। शिवम दुबे क्वींसलैंड के ग्राउंड पर अपने पैर जमा चुके थे और अब बड़े शॉट्स खेलने के लिए पूरे तरह तैयार थे। ऐसे में उन्होंने एडम जाम्पा को टारगेट करने का फैसला किया।
जान लें कि यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जाम्पा ने अपने ओवर का दूसरा बॉल शिवम के हिटिंग एरिया में डिलीवर कर दिया था जिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत दिखाई और एक सीधा शॉट मारते हुए गेंद को 106 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। इस तरह ये बॉल खो गई और अंपायर्स को खेल आगे बढ़ाने के लिए नई गेंद मंगवानी पड़ी। आप शिवम दुबे के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।