यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle Golden Duck) सोमवार (26 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 21वें मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। 22 साल के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने गेल को उनकी पहली ही गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथो कैच आउट कराया।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब गेल गोल्डन डक (Goledn Duck) यानी अपनी पारी की पहली गेंद पर ही आउट हुए हैं। इससे पहले सिर्फ साल 2017 में उमेश यादव ने यह कारनामा किया था ।
उस समय गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्हें केकेआर के लिए खेल रहे उमेश ने पहली गेंद पर आउट किया था। गेल के आईपीएल करियर का वह 100वां मुकाबला था।
Golden ducks for Gayle in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 26, 2021
v KKR, 2017 (Bangalore)
v KKR, 2021* (Ahmedabad)#PBKSvsKKR