Shivnarine Chanderpaul and his son Tagenarine score fifties in same first-class match ()
14 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। चंद्रपॉल गयाना की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं औऱ उनके बेटे टैग नारायण चंद्रपॉल भी इसी टीम का हिस्सा हैं।
इन बाप-बेटे की जोड़ी ने रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग चार दिवसीय टूर्नामेंट में जमैका के खिलाफ मिलकर अर्धशतकीय शतकीय पारियां खेली। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी मे अर्धशतक लगानें वाली बाप-बेटे की पहली जोड़ी बन गई है।
गयाना के सलामी बल्लेबाज टैगनारायण ने पहली पारी में 58 रन बनाये, वहीं उनके पिता शिवनारायण ने उसी पारी में 57 रन की पारी खेली। बाप बेटे की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप भी की।