नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्डकप में पाकिस्तानी टीम की हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोच वकार यूनिस और कप्तान मिसबाह पर जमकर भड़ास निकाली है।
लाहौर में एक समाचार चैनल से बातचीत में शोएब अख्तर ने मिसबाह और वकार पर जमकर हमला बोला शोएब ने कहा कि मिसबाह एक डरपोक और स्वार्थी कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर उन्हें अपने बल्लेबाजों का बचाव करना चाहिए, लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। ऐसा लगता है कि मिसबाह को सिर्फ अपने रनों की पड़ी है।
वकार यूनिस पर बरसते हुए शोएब ने कहा कि आखिर वकार यूनुस क्या चाहते हैं। न उनके पास कोई गेम प्लान है न टीम के लिए कोई दिशा। शोएब ने कहा कि अब पाकिस्तानी टीम से कोई नही डरता है।
बता दें कि पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज के हाथों 150 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले एडिलेड वनडे में भारत ने पाक को शिकस्त दी थी। ये वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार छठी जीत थी।