'उसे ट्रकों को खींचना शुरू करना होगा', शोएब अख्तर ने कहा ये खिलाड़ी तोड़ सकता है मेरा रिकॉर्ड
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंग्लैंड के इस गेंदबाज पर भरोसा करते हुए कहा है कि भविष्य में ये खिलाड़ी 100mph क्लब में शामिल हो सकता है।
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर 100 मील प्रति घंटे के बैरियर को तोड़ने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज हैं। लगभग दो दशक पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बीच शोएब अख्तर ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
द वॉननी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने अपने विचार साझा किए है। शोएब अख्तर मार्क वुड की गेंदबाजी शैली से काफी प्रभावित दिखे। शोएब अख्तर ने कहा, 'मार्क वुड, एक शानदार दिखने वाला लड़का और एक सुंदर एक्शन वाला प्यारा इंसान है। यही वह है जिसे मैं देखना पसंद करता हूं।'
Trending
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'कुछ बातें मैंने नोटिस की हैं। वह अपना फॉलो थ्रू खो देते हैं। भगवान का शुक्र है कि उन्होंने अपना रन अप छोटा कर लिया। वह बाएं पैर पर लैंड करते हैं, और आप अक्सर देखते हैं कि वह पिच पर गिर जाते हैं क्योंकि वह फॉलो थ्रू को नियंत्रित नहीं कर सकते।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर वह सोच रहे हैं कि वह 155 की स्पीड से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, तो वह बिल्कुल गलत हैं! अगर वह 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं तो उसे ट्रकों को खींचना शुरू करना होगा। मैंने लगभग 26 गज की पिचें बनाईं। मैंने एक गेंद को सामान्य से लगभग चार गुना भारी बनाया। मैंने बहुत सारी वेट ट्रेनिंग की। साइकिल पर वज़न के साथ सवारी की। मैं लगभग 1000 बार इसे दोहराता था।'
Fastest deliveries in cricket (km/h).
— IPLnCricket | Everything 'Cricket' & #IPL2023 (@IPLnCricket) February 22, 2021
161.3 - Shoaib Akhtar
161.1 - Shaun Tait
161.1 - Brett Lee
160.6 - Jeff Thomson
160.4 - Mitchell Starc
18 years ago (22nd February 2003) - @shoaib100mph bowled the fastest recorded ball in #cricket history.
Video: https://t.co/37kkYzMmPh pic.twitter.com/doCDWtK1Fa
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'इस ट्रेनिंग के बाद मैंने देखा कि मैंने ऐसी मांसपेशियां विकसित की जिन्हें मैं पहले कभी छू नहीं पाया था। मुझे नहीं पता था कि मैं एक ही समय में अपने घुटनों, हड्डियों को खो रहा था। जो कोई भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, उसके पास सही तैयारी और सही रिकवरी के साथ 10 किलोमीटर रिजर्व में होते ही हैं।'