IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश जैसी टीम से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया पर एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इशारों ही इशारों में सवाल उठाया है।
अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने से पहले भारत हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर भी वनडे सीरीज में 0-1 की हार का सामना किया था। हार के साथ-साथ चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है कि थमने का नाम नहीं ले रही है।
इसी बीच बांग्लादेश जैसी टीम से सीरीज हारने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया पर तंज कसा है। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्रिप्टो से भी तेज़ गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार, अब सोचने और जागने की जरूरत है।'