PAKvNZ: न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया। टॉस से ठीक 5 मिनट पहले यह खबर सामने आई जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस में मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भावुक मन से इस मसले पर अपनी राय रखी है।
शोएब अख्तर ने कहा, 'जब आपने सिक्योरिटी की जांच पहले पूरी तरह से कर ली थी और आपके पाकिस्तान आने से पहले सुरक्षा की पूरी गांरटी मिल गई थी। उस वक्त आपको फैसला करना था। तब आपने यह फैसला किया कि आपको पाकिस्तान आना है। आप 4-5 दिन से इस्लामाबाद में घूम रहे हैं तब किसी चिड़िया तक ने पर नहीं मारा।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'आपको यह भरोसा करना होगा कि पाकिस्तान दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है। हमारी ISI और एंजसी लगातार काम कर रही मुल्क में शांति बनाए रहने के लिए। आपको हमारी सुरक्षा एजेंसी पर भरोसा होना चाहिए था और इस तरह हमें शर्मिंदा नहीं करना चाहिए था। इस तरह शर्मिंदा करने से अच्छा तो आप पाकिस्तान आते ही ना।'