India vs England 4th Test: इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। बशीर ने 44 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार,रविंद्र जडेजा और आकाश दीप को अपना शिकार बनाया। यह पहली बार है जब अपने फर्स्ट क्लास करियर में बशीर ने पारी में 5 विकेट लिए हैं।
तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने के मामले में बशीर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 20 साल 135 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। बशीर ने बिल वॉयस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में 70 रन देकर 7 विकेट लिए थे। उस समय वॉयस 20 साल 182 दिन के थे।
Youngest to pick five-fer for England in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 25, 2024
18y 128d Rehan Ahmed 5/48vs Pak Karachi 2022
20y 135d Shoaib Bashir 5/119vs Ind Ranchi 2024
20y 182Bill Voce 7/70vs WI Port of Spain 1930
20y 298d James Anderson 5/73 vs Zim Lord's 2003