भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ कल यानि 25 जनवरी को हैदराबाद में होने वाला है। हालांकि, इस पहले टेस्ट से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को झटका लग चुका है। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीज़ा मिलने में देरी हो रही हो रही है जिसके चलते वो पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
बशीर को वीज़ा ना मिलने से इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश हैं और उन्होंने अपनी हताशा सरेआम जाहिर की है। बशीर अबू धाबी में इंग्लैंड के प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा थे, लेकिन टीम के साथ भारत की यात्रा नहीं कर सके। उनके वीज़ा आवेदन में देरी के कारण उन्हें पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने की उम्मीद में वापस यूके जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बशीर के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, लेकिन समरसेट के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान में अपनी जड़ें होने के कारण वीजा मंजूरी से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक संघर्ष के कारण अक्सर सीमा के दोनों ओर वीजा में देरी होती है। इंग्लैंड के रेड बॉल कप्तान स्टोक्स इस खबर से खुश नहीं हैं और बशीर के लिए उन्हें बुरा 'महसूस' हो रहा है।