मैच फिक्सिंग को लेकर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया पहला रिएक्शन
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से मैच फिक्सिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे और अब उन्होंने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Shoaib Malik Match Fixing: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थी। इस घटना के बाद शोएब मलिक का बांग्लादेश प्रीमीयर लीग (BPL 2024) का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया गया और इसके पीछे मैच फिक्सिंग के आरोपों वजह बताया गया।
मलिक पर लगाए गए इन आरोपों के बाद हर फैन मलिक का पक्ष जानना चाहता था और अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि मलिक ने खुद इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करके अपनी चुप्पी तोड़ी है। मलिक ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट मैच फिक्सिंग के चलते रद्द नहीं किया गया है बल्कि वो खुद ये लीग बीच में छोड़कर गए हैं।
Trending
शोएब मलिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं फॉर्च्यून बरिशाल के साथ मेरे खेलने की स्थिति के बारे में हाल ही में चल रही अफवाहों को संबोधित करना और खारिज करना चाहूंगा। मैंने अपने कप्तान तमीम इकबाल के साथ गहन चर्चा की और हमने पारस्परिक रूप से आगे बढ़ने की योजना बनाई। मैंने इस लीग से पहले कुछ मीडिया एंगेजमेंट के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए थे जिसके लिए मुझे बांग्लादेश छोड़कर दुबई जाना पड़ा।''
Official statement ;
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) January 26, 2024
I would like to address and dismiss the recent rumors circulating about my playing position with Fortune Barishal. I had a thorough discussion with our captain, Tamim Iqbal, and we mutually planned the way forward. I had to leave Bangladesh for a… pic.twitter.com/kmPqPt1nxv
अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, "मैं फॉर्च्यून बरिशाल को उनके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं उनका समर्थन करने के लिए उपलब्ध हूं। मुझे खेल खेलने में हमेशा आनंद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।"
Also Read: Live Score
मलिक के इस बयान के बाद जाहिर है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो फिलहाल ठंडे बस्ते में चले जाएंगे।