Who is new sensation Shree Charini: इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने तो शतक लगाया ही लेकिन साथ ही भारतीय टीम को एक नया स्टार भी मिल गया।
इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 210/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई और इंग्लिश टीम को सिर्फ 113 रनों पर ढेर करने में डेब्यूटेंट श्री चरणी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। ट्रेंट ब्रिज में बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को उनके टी-20I डेब्यू का मौका दिया गया लेकिन जब वो गेंदबाजी करने आईं तो लगा ही नहीं कि ये उनका पहला मैच है।
चरणी अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गईं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने 3.5 ओवर में 4/13 विकेट लिए और टी-20I में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले 2014 में श्रावंती नायडू ने 4/9 का रिकॉर्ड बनाया था।