IPL 2025: श्रेयर अय्यर ने तोड़ा धोनी का कप्तानी वाला रिकॉर्ड, शतक से चूकने के बावजूद भी रचा इतिहास
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मंगलवार (26 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के...

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मंगलवार (26 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लबाजी करते हुए 42 गेंदों में 230.95 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के जड़े।
अय्यर को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह भले ही आईपीएल में पहले शतक से चूक गए लेकिन इस मुकाबले में बतौर बल्लेबाज औऱ कप्तान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
टी-20 क्रिकेट में 6000 रन
अय्यर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं, अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इसके अलावा अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान 2000 रन भी पूरे कर लिए औऱ टी-20 क्रिकेट में 250 छक्के भी।
धोनी की बराबरी की
आईपीएल में बतौर कप्तान 70 मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में अय्यर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने बतौर कप्तान 41वीं जीत हासिल की है और धोनी ने भी अपने पहले 70 मैच में कप्तानी करते हुए इतनी ही हासिल की थी। 43 जीत के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं।
Most Wins after 70 games as IPL Captain
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) March 25, 2025
43: Rohit Sharma
41: Shreyas Iyer
41: MS Dhoni
37: Virat Kohli
37: Gautam Gambhir
35: David Warner
बने नंबर 1 कप्तान
आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा के टीम स्कोर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अय्यर ने अपने नाम कर लिया है। उनके अब 40 छक्के हो गए हैं औऱ इस लिस्ट में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस लिस्ट में 39 छ्क्के दर्ज हैं।
Most Sixes as IPL Captain in 200+ team totals
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) March 26, 2025
40: Shreyas Iyer
39: MS Dhoni
35: Sanju Samson
35: Virat Kohli
29: Faf du Plessis
25: KL Rahul
24: Rohit Sharma
21: David Warner
18: Rishabh Pant
बता दें कि इस सीजन के मेगा ऑक्शन में अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराकर जीत के साथ सीजन की शुरूआत की है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 5 विकेट गवाकर 232 रन ही बना पाई।