श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड, एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले भारतीय बल्लेबाज बने
18 दिसंबर। रोहित शर्मा 159 रन और केएल राहुल 102 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। विशाखापत्नम में भारत के द्वारा बनाया गया
18 दिसंबर। रोहित शर्मा 159 रन और केएल राहुल 102 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। विशाखापत्नम में भारत के द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च टीम स्कोर है।
केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की पार्टनरशिप की। पहले केएल राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए फिर रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली।
Trending
रोहित ने 138 गेंद पर 159 रन बनाए तो वहीं अपनी पारी में 5 छक्के और 17 चौके जमाए। इसके साथ - साथ केएल राहुल ने 102 रनों की पारी में 104 गेंद का सामना किया। इस दौरान केएल राहुल ने 8 चौके और 3 छक्के जमाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद युवा दिग्गज ऋषभ पंत और श्रेय्यस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेल वेस्टइंडीज गेंदबाजों की खुब धुनाई की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए केनल 25 गेंद पर 73 रनों की पार्टनरशिप की।
ऋषभ पंत 16 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने अपनी 39 रनों की तूफानी कैमियों पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 53 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने 83 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं अल्जारी जोसफ ने 9 ओवर में 68 रन खर्च करकर 1 विकेट चटकाने में सफलता पाई। पोलार्ड को 1 विकेट मिला। कीमों पॉल भी 1 विकेट लेने में सफल रहे।
श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
47वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 31 रन मारे। वनडे इतिहास में भारत के किसी बल्लेबाज के द्वारा एक ओवर में बना यह सबसे ज्यादा रन है। 47वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए। वहीं पंत ने 1 रन बनाए। इसके अलावा बाकी के रन एक्ट्रा में बने।
31 runs in the 47th over - the most for India in an over in ODI history.
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) December 18, 2019
Shreyas Iyer hit 28 runs - the most by an Indian in an over. https://t.co/p9yoBPyESo#IndvWI