Dinesh Karthik (Image Credit: BCCI)
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरूआत बुधवार (23 सितंबर) को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में करेगी। मुंबई जहां अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार चुकी है वहीं कोलकाता इस पहले मैच को जीतना चाहेगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दिनेश कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बयान देते हुए अपनी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के नामों का खुलासा कर दिया है।
कार्तिक ने कहा है कि कल के मैच में उनके लिए सुनील नारायण और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। उनके लिए यह परफेक्ट जोड़ी है और ये दोनों ओपनर मैच में कमाल कर सकते है।
