शुभमन गिल और विजय शंकर लेंगे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी (Twitter)
13 जनवरी। टीवी शो में महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वाले खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को तौर पर बीसीसीआई ने शुभमन गिल और विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है।
शुभमन गिल हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विजय शंकर एक ऑलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाना है। आपको बता दें कि विजय शंकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।