Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा महान सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। गिल के नाम जुड़ने वाला सबसे ताजातरीन रिकॉर्ड है कि वह भारत के लिए चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे

Advertisement
Cricket Image for शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा महान सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना र
Cricket Image for शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा महान सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना र (India Batsman Shubman Gill, Source: Twitter )
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 19, 2021 • 08:35 AM

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। गिल के नाम जुड़ने वाला सबसे ताजातरीन रिकॉर्ड है कि वह भारत के लिए चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 19, 2021 • 08:35 AM

मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी।

Trending

गिल से पहले यह रिकॉर्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे। गावस्कर ने यह कारनामा 21 साल 243 दिन की उम्र में किया था। 

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 91 रनों की पारी खेली। वह इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ने से चूक गए ।

मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 328 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 226 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 294 रनों पर ऑलआउट हो गई औऱ पहली पारी में मिली 33 रनों की बढ़त के आधार पर भारत को जीत के लिए 328 का लक्ष्य मिला।
 

Advertisement

Advertisement