आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला बीते मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की और टाइटंस को सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर भारी जुर्माना भी लगा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। शुभमन गिल पर पूरे 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सीएसके के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने धीमी ओवर गति से गेंदबाज़ी की और वो तय समय पर 20 ओवर नहीं कर पाए। इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 20 ओवर तय समय पर ना कर पाने के कारण सजा भी मिली थी और वो आखिरी ओवर में 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ चार ही खिलाड़ी खड़े कर पाए थे।
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा। 'गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत ये गुजरात टाइटंस का सीज़न का पहला अपराध है इसलिए गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।'