Advertisement

टीम इंडिया के 'प्रिंस' की जगह खतरे में, 35 टेस्ट इनिंग्स के बाद गिल के अश्विन से भी कम रन

शुभमन गिल ने बेशक वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी वो अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं। अगर आंकड़े देखेंगेे तो पता चलेगा कि वो अश्विन से भी पीछे हैं।

Advertisement
टीम इंडिया के 'प्रिंस' की जगह खतरे में, 35 टेस्ट इनिंग्स के बाद गिल के अश्विन से भी कम रन
टीम इंडिया के 'प्रिंस' की जगह खतरे में, 35 टेस्ट इनिंग्स के बाद गिल के अश्विन से भी कम रन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 30, 2023 • 10:44 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है। खासकर, भारतीय प्रशंसकों ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर काफी भड़ास निकाली। भारत ने अपनी दोनों पारियों में कुल 101.5 ओवर बल्लेबाजी की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक पारी में 108.4 ओवर खेले। भारतीय बैटिंग लाइनअप में अनुभव के साथ-साथ युवा चेहरे भी शामिल थे लेकिन दोनों युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 30, 2023 • 10:44 AM

यशस्वी तो अभी-अभी टीम में आए हैं लेकिन शुभमन गिल तो काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उनकी प्रतिभा पर भी कोई संदेह नहीं है लेकिन गिल का टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन उनकी जगह को भी सवालों के घेरे में ला रहा है। अगर गिल के टेस्ट आंकड़े देखे जाएं तो पता चलता है कि गिल इस समय बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं।

Trending

टेस्ट प्रारूप में गिल की 35 पारियों में उन्होंने 31.1 की औसत से चार अर्धशतक और दो शतक के साथ कुल 994 रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की पहली 35 टेस्ट पारियों में ये नंबर 45वें स्थान पर है। 35 टेस्ट पारियों के बाद गिल के समान स्कोर वाले खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक (973), युवराज सिंह (1018), इरफान पठान (986) और आर अश्विन (1006) शामिल हैं। पूर्व दो खिलाड़ियों का रेड-बॉल करियर सफल नहीं रहा, जबकि पठान और अश्विन ने गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में नंबर 7/नंबर 8 पर बल्लेबाजी की।

Also Read: Live Score

कुछ फैंस तो गिल के इन आंकड़ों से इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि वो 35 पारियों के बाद अश्विन से भी पीछे हैं ऐसे में अगर आने वाले समय में गिल के बल्ले से रन नहीं निकले तो उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। फिलहाल टीम इंडिया की निगाहें केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होंगी लेकिन जिस तरह से अफ्रीकी टीम ने पहले टेस्ट में खेला उसे देखकर ये कहना भी मुश्किल है कि भारत सीरीज ड्रॉ भी करवा पाएगा।

Advertisement

Advertisement