Shubman Gill (Twitter)
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| शुभमन गिल (नाबाद 106) के शानदार शतक की मदद से इंडिया-सी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर गुरुवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में इंडिया-सी का सामना इिंडया-बी से होगा। फाइनल इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा।
इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरण (69), नीतीश राणा (68) और अनमोलप्रीत सिंह (59) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
उनके अलावा एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले केदार जाधव ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।