Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्थितियों को ध्यान में रख कर खेले थे शुवागता : बांग्लादेश कोच

कोलकाता, 27 मार्च (Cricketnmore) : बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि बल्लेबाज शुवागता होम चौधरी को नासिर हुसैन से अधिक अहमियत इसलिए दी गई, क्योंकि वह टी-20 विश्व कप में अधिक कारगार साबित हो सकते थे। वेबसाइट

Advertisement
शुवागता होम चौधरी इमेज
शुवागता होम चौधरी इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2016 • 10:18 PM

कोलकाता, 27 मार्च (Cricketnmore): बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि बल्लेबाज शुवागता होम चौधरी को नासिर हुसैन से अधिक अहमियत इसलिए दी गई, क्योंकि वह टी-20 विश्व कप में अधिक कारगार साबित हो सकते थे। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' नासिर को पहले दौर के शुरुआती मैच में शामिल किए जाने के बाद बाकी के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। यहां, तक कि उन्हें ग्रुप-2 में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड के साथ आखिर मुकाबले के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2016 • 10:18 PM

बांग्लदेश को शनिवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड से 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के साथ ही टीम का टूर्नामेंट का सफर भी पूरा हो गया। 

Trending

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीन हार के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट के आखिरी मैच के लिए नासिर को टीम में शामिल कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

इस बारे में कोच हथुरुसिंघा ने कहा, "यह प्रबंधन और चयनकर्ताओं का फैसला था। हमने सोचा कि शुवागता बेहतर हरफनमौला खिलाड़ी साबित होंगे।" 

शुवागता को हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इसमें नासिर का नाम था।

स्पिन खिलाड़ी सकलेन साजिब के साथ शुवागता को प्रतिबंधित गेंदबाजों तस्किन अहमद और अराफत सनी की जगह टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद शुवागता न बांग्लादेश के साथ टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement