Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंदबाजी एक्शन का अश्विन ने इस तरह से बनाया मजाक

30 नवंबर। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के गेंदबाजी की तारीफ करते हैं लेकिन उनके एक्शन जैसी गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण होगा। पूरा स्कोरकार्ड क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 30, 2018 • 16:48 PM
आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंदबाजी एक्शन का अश्विन ने इस तरह से बनाया मजाक Images
आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंदबाजी एक्शन का अश्विन ने इस तरह से बनाया मजाक Images (Twitter)
Advertisement

30 नवंबर। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के गेंदबाजी की तारीफ करते हैं लेकिन उनके एक्शन जैसी गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण होगा।

पूरा स्कोरकार्ड

Trending


क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने यहां क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के साथ खेले जा रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह लॉयन के गेंदबाजी की प्रशंसा करते हैं लेकिन हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है। 

अश्विन ने कहा, "हम दोनों ने एक ही समय टेस्ट करियर की शुरूआत की थी इसलिए निश्चित रूप से हम दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह अभी भी अच्छा कर रहे हैं। क्या मैं उनसे कुछ सीख सकता हूं। एक बार सीरीज शुरू हो जाए उसके बाद हम दोनों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखेने को मिलेगी।" 

उन्होंने कहा, "किसी के एक्शन जैसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। हम यहां एक्शन और बायोमेकेनिक्स की बात कर रह रहे हैं और यह उस समय पूरी तरह मूर्खतापूर्ण हो जाती है जब कोई कहता है कि यह उनके जैसी स्पिन गेंदबाजी हैं। आप इशांत शर्मा को यह नहीं कह सकते हैं ना कि आप उसे फिलेंडर जैसी गेंदबाजी करेंगे। ऐसा नहीं हो सकता है ना।"  पूरा स्कोरकार्ड

भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, "आप अपनी ताकतों पर विश्चास करते हैं। मैंने अपने करियर में अब तक 336 के आसपास विकेट लिए हैं तो वहीं वह 300 के करीब विकेट हासिल कर चुके हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपना एक ही तरीका रखिए और कुछ चीजों को सीखिए।" 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement