दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हुआ जिसे यश ढुल्ल की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली की टीम ने आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के दौरान वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब साउथ दिल्ली की पारी के आखिरी पल चल रहे थे तब जो देखने को मिला उसने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह की एक गेंद दिग्वेश राठी के हेलमेट पर जा लगी और अक्सर मैदान पर अपने गर्म स्वभाव के लिए मशहूर दिग्वेश ने इस मौके पर कोई रिएक्शन ना देते हुए सिर्फ हंसी में घटना को टाल दिया। ये घटना 13वें ओवर में घटित हुई जब क्रीज़ पर आने के बाद राठी अपनी पहली ही गेंद खेलने वाले थे।
सिमरजीत का बाउंसर राठी खेलने में बुरी तरह से विफल रहे और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। गेंद लगने के बाद वो तुरंत अपनी जगह से हट गए और इशारा करते दिखे कि वो ठीक हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को स्माइल भी पास की। सिमरजीत ने तुरंत राठी से माफ़ी भी मांगी और पूछा कि क्या वो ठीक हैं। हालांकि, बाउंसर लगने के बाद फैंस किसी एनिमेटेड रिएक्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन के लिए मशहूर राठी ने इस मौके पर कोई बवाल नहीं काटा।