दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने केएल राहुल (KL Rahul) को जिस तरह आउट किया, वो किसी भी ऑफ़-स्पिनर का सपना माना जाएगा। बाहर ऑफ स्टंप पर उड़ती हुई गेंद अचानक रफ से तेज़ घूमकर सीधे स्टंप्स में घुस गई। राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर लौटे और भारत को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लग गया। वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी घोषित कर 549 का विशाल लक्ष्य दिया और मैच पूरी तरह उनके कब्जे में नजर आ रह है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन मंगलवार(25 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर सिमोन हार्मर ने केएल राहुल को एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसे देखकर कमेंटेटर तक दंग रह गए। हार्मर ने 10वें ओवर में गेंद को हल्का फ्लाइट देकर ऑफ स्टंप के बाहर डाला। केएल राहुल आगे बढ़कर खेलने आए, लेकिन गेंद रफ से जोरदार स्पिन लेकर उनके बैट-पैड के गैप से स्टंप्स में जा लगी।
नतीजा यह रहा कि सिर्फ 6 रन बनाकर राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके चलते भारत को 21 रन पर ही दूसरा झटका लग गया और शुरुआत से ही दबाव में आ गया।