Ben Stokes (IANS)
लंदन, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जैरेमी हंट की मानें तो इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नाइटहुड (सर की उपाधि) से सम्मानित किया जा सकता है।
इन दोनों ने ऐसी संभावना जताई हैं कि अगर यह दोनों मौजूदा प्रधानमंत्री थेरेसा मे के स्थान पर प्रधानमंत्री बनते हैं तो स्टोक्स के नाम के आगे सर जुड़ सकता है।
इन दोनों क यह जवाब 'द सन' और 'टॉक रेडियो' द्वारा आयोजित कराई की बहस के दौरान रेपिड फायर राउंड में आया।
जॉनसन ने कहा, "मैं ड्यूकडोम्स दूंगा, जो भी हो मैं सबसे ज्यादा के साथ जाऊंगा, र्गाटर किंग्स ऑफ आर्म्स, हां निश्चित जवाब है।"