Advertisement

वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेन स्टोक्स को मिल सकती है 'सर' की उपाधी

17 जुलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जैरेमी हंट की मानें तो इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नाइटहुड (सर की उपाधि) से सम्मानित किया जा सकता है। इन दोनों

Advertisement
वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेन स्टोक्स को मिल सकती है 'सर' की उपाधी Images
वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेन स्टोक्स को मिल सकती है 'सर' की उपाधी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 17, 2019 • 01:18 PM

17 जुलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जैरेमी हंट की मानें तो इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नाइटहुड (सर की उपाधि) से सम्मानित किया जा सकता है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 17, 2019 • 01:18 PM

इन दोनों ने ऐसी संभावना जताई हैं कि अगर यह दोनों मौजूदा प्रधानमंत्री थेरेसा मे के स्थान पर प्रधानमंत्री बनते हैं तो स्टोक्स के नाम के आगे सर जुड़ सकता है। इन दोनों क यह जवाब 'द सन' और 'टॉक रेडियो' द्वारा आयोजित कराई की बहस के दौरान रेपिड फायर राउंड में आया। 

Trending

जॉनसन ने कहा, "मैं ड्यूकडोम्स दूंगा, जो भी हो मैं सबसे ज्यादा के साथ जाऊंगा, र्गाटर किंग्स ऑफ आर्म्स, हां निश्चित जवाब है।" जब यह सवाल हंट से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल।"

इंग्लैंड ने बीते रविवार को एक बेहतरीन रोमांचक फाइनल में ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर न्यूजीलैंड को मात दे विश्व कप अपने नाम किया था। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए इस मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। 

मौजूदा प्रधानमंत्री मे ने सोमवार को टीम से मुलाकात की थी और कहा था, "फाइनल में सिर्फ क्रिकेट अपने सर्वोच्च स्तर पर नहीं था बल्कि खेल भी अपने सर्वोच्च स्तर पर था- हिम्मत, चरित्र, खेल भावना, ड्रामा, बेहतरीन योग्यता और साथ ही थोड़ा भाग्य का साथ भी।"

उन्होंने कहा था, "आप मॉडर्न ब्रिटेन की टीम हो जो विश्व में किसी और टीम की तरह नहीं है। आपने देश को एक बार फिर क्रिकेट से प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया। आपने भविष्य के कई मोर्गन और राशिद तथा आर्चर को प्रेरित किया है।"

Advertisement

TAGS Ben Stokes
Advertisement