पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 28वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 6 विकेट से हराकर चार साल बाद पीएसएल के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। ग्लैडिएटर्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन की जरूरत थी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया।
जैसे ही जूनियर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई वैसे ही पूरी टीम खुशी से झूमती हुई मैदान के अंदर आ गई। इस दौरान ग्लैडिएटर्स के मेंटोर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स भी खुद को ना रोक सके और वो भी अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान में दौड़े चले आए। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर का इस सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वो इस सीज़न में केवल इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ केवल एक जीत ही हासिल कर सके। चौथे स्थान पर मौजूद क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 11 अंक हैं और अगर वो मंगलवार को अंतिम लीग गेम में मुल्तान सुल्तांस को हरा देते हैं तो वो भी शीर्ष दो में शामिल हो सकते हैं।
SIR VIV RICHARDS CELEBRATION SAYS IT ALL....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2024
Quetta needed 4 from the final ball, Shaheen bowling & Wasim Junior smashed a six. pic.twitter.com/LRERxckPZD