दो मैचों में पाकिस्तान से शिकस्त झलने के बाद वेस्टइंडीज ने कप्तान ने दिया बड़ा बयान
शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात), 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के बल्लेबाजों के खेल में हुए सुधार को सराहा है। हालांकि, उनका कहना है कि अब भी उन्हें अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का इंतजार है।
शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात), 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के बल्लेबाजों के खेल में हुए सुधार को सराहा है। हालांकि, उनका कहना है कि अब भी उन्हें अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का इंतजार है।
पाकिस्तान के साथ खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Trending
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के 338 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सभी विकेट गंवाते हुए 50 ओवरों में 278 रन ही बनाए थे।
एक न्यूज एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज टीम की यह इस सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी थी।
वेस्टइंडीज पर रविवार को मिली जीत से पाकिस्तान ने इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।
होल्डर का हालांकि, यह कहना है कि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में अनुशासन की कमी थी और इस कारण पाकिस्तान का लक्ष्य काफी मजबूत था।