Skipper Virat Kohli calls for improvement in fielding ()
बर्मिघम, 5 जून (CRICKETNMORE)| चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में जीत हासिल करने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम की फील्डिंग से नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम को इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। मैच के बाद कोहली ने अपनी टीम की फील्डिंग को 10 में से छह अंक ही दिए।
भारत ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया।
पाकिस्तान की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले अजहर अली दो बार आउट होने से बचे। एक बार हार्दिक पांड्या ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवाया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच छोड़ा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप