SL vs AUS : हेज़लवुड ने श्रीलंका को हिला डाला, 6 गेंदों में कर दिए 3 आउट
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जोश हेज़लवुड ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए और 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल की शानदार फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी जारी रखा। ये हेज़लवुड की ही गेंदबाज़ी थी जिसने लंकाई टीम को सिर्फ 128 रनों पर ही रोक दिया। हालांकि, एक समय दसुन शनाका की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन हेज़लवुड के एक ओवर ने पूरे मैच की तस्वीर बदल कर रख दी।
हेज़लवुड ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए और 4 विकेट झटके। इस मैच की तस्वीर तब पलटी जब 14वें ओवर में हेजलवुड ने एक के बाद एक तीन विकेट झटक लिए। 14वें ओवर में हेज़लवु़ड ने कुसल मेंडिस (1), भानुका राजपक्षे (0) और दासुन शनाका (0) को क्रमशः ओवर की पहली, चौथी और छठी गेंद पर वापस भेजकर लंकाई टीम को मैच से बाहर ही कर दिया।
Trending
इन तीन झटकों से श्रीलंकाई टीम ने जैसे ही उबरने की कोशिश की 16वें ओवर में चरिथ असलांका के रन आउट ने मेजबान टीम के बड़े स्कोर पर पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। इन दोनों ने आपस में मिलकर 7 विकेट चटकाए और श्रीलंका को एक मामूली स्कोर पर निपटा दिया।
Josh Hazlewood is on
— ICC (@ICC) June 7, 2022
What a comeback from Australia!
Buy the full tour pass to watch #SLvAUS live on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions)
https://t.co/NS6uwhQTru pic.twitter.com/4VTnkEBblY
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 120 गेंदों में 129 रनों का लक्ष्य मिला और उनके ओपनर्स ने आतिशी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 59 रन बना दिए और अपनी टीम के लिए इस लक्ष्य को और आसान बना दिया। आपको बता दें कि श्रीलंका इस समय एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन ये संकट क्रिकेट के दीवाने फैंस को स्टेडियम में पहुंचने से नहीं रोक सका।