Advertisement

टीम इंडिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दो और खिलाड़ी हुए कोविड पॉज़ीटिव

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है लेकिन ये दौरा खत्म होते-होते एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दूसरे टी-20 से पहले क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब पांड्या के अलावा दो और खिलाड़ी कोरोनावायरस

Advertisement
Cricket Image for टीम इंडिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दो और खिलाड़ी हुए कोविड पॉज़ीटिव
Cricket Image for टीम इंडिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दो और खिलाड़ी हुए कोविड पॉज़ीटिव (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 30, 2021 • 02:03 PM

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है लेकिन ये दौरा खत्म होते-होते एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दूसरे टी-20 से पहले क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब पांड्या के अलावा दो और खिलाड़ी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 30, 2021 • 02:03 PM

इन दो खिलाड़ियों का नाम युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम हैं। इन दोनों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद यह दोनों खिलाड़ी भी सात खिलाड़ियों समेत अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। जबकि बाकी खिलाड़ी भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं। 

Trending

इस दौरे की शुरुआत से पहले ही फैंस में कोरोना का डर था और दूसरी टी-20 मैच आते-आते फैंस का डर सच भी साबित हो गया। जब क्रुणाल पांड्या तो कोविड पॉज़िटिव पाए गए लेकिन उनके संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया और टीम इंडिया को आखिरी दो टी-20 मैचों में सिर्फ पांच बल्लेबाज़ों के साथ मैदान में उतरना पड़ा।

आलम ये रहा कि भारत को तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम आखिरी टी-20 में सिर्फ 81 रन ही बना सकी। जिसको श्रीलंका की टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

Advertisement