Advertisement

भारत के बल्लेबाजो को उन्ही के घर में फिसड्डी बनानें में इस दिग्गज ने दिया मेरा साथ: ओकीफ

पुणे, 24 फरवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम को पहली पारी में 105 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर

Advertisement
भारत के बल्लेबाजो को उन्ही के घर में फिसड्डी बनानें में इस दिग्गज ने दिया मे
भारत के बल्लेबाजो को उन्ही के घर में फिसड्डी बनानें में इस दिग्गज ने दिया मे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2017 • 08:52 PM

पुणे, 24 फरवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम को पहली पारी में 105 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफ ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान स्टीवन स्मिथ को दिया है।  के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2017 • 08:52 PM

आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। उसने मेजबानों पर 298 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक स्मिथ (59), मिशेल मार्श (21) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Trending

आईपीएल के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है

पहले छह ओवर में ओकीफ को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन भारतीय पारी की समाप्ति तक उनके नाम छह विकेट रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय स्मिथ ने उनको हौसला दिया इसी कारण ही वह भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखा सका।

 उन्होंने कहा, "पहले छह ओवर कुछ खास नहीं थे। इसके बाद मुझे मौका मिला। कुछ देर बाद गेंद ज्याता स्पिन ले रही थी। स्मिथ ने मुझे आश्वस्त किया और मुझे शांत रहने में मदद की।" उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा घबराया हुआ था और उसी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था जैसी की आस्ट्रेलिया में किया करता था। लेकिन मैंने स्मिथ के कहने पर कुछ बदलाव किए। मैं खुश हूं कि इसके बाद चीजें बदलीं।" अश्विन और ओकीफ ने बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड

ओकीफ के इस प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर से करना शुरू कर दी गई है जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड को भारत में 2-1 से श्रृंखला जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी।  इस पर ओकीफ ने कहा, "मोंटी से तुलना के बारे में सुनकर अच्छा लगा। उन्होंने भी इसी तरह की गेंदबाजी की थी और यहां सफलता हासिल की थी।"

दिन के बारे में ओकीफ ने कहा, "सब कुछ हमारी रणनीति के हिसाब से गया। हमने फील्डिंग अच्छी की खासकर हैंड्सकॉम्ब ने। कप्तान स्मिथ ने दिन का अच्छा अंत किया।" उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दूसरी पारी में वापसी करने का दम रखती है।  उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी अलग होगी। भारत के पास गहरा बल्लेबाजी क्रम है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement