India vs South Africa 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में धुंध के कारण रद्द करना पड़ा। खराब विजिबिलिटी की वजह से टॉस तक नहीं हो सका और कई बार निरीक्षण के बावजूद अंपायरों ने मैच शुरू कराने की अनुमति नहीं दी। इस मुकाबले के रद्द होने से भारत की सीरीज जीत का इंतजार बढ़ गया है।
After six inspections, the match has officially been called off! pic.twitter.com/IMb8b9bWKL CRICKETNMORE (cricketnmore) December 17, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला मौसम की मार की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन उमस और शाम होते ही घनी धुंध के कारण मैदान पर विजिबिलिटी बेहद खराब रही, जिसके चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
टॉस के लिए पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे किया गया, जहां अंपायरों ने फ्लडलाइट्स के नीचे विजिबिलिटी टेस्ट किया। इसके बाद 7:30 बजे, 8:00 बजे और 8:30 बजे दोबारा निरीक्षण किया गया, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। 9:00 बजे और अंतिम बार 9:25 बजे हुए निरीक्षण के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।