Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IN-W vs AU-W 3rd ODI) में 63 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
टूटा विराट कोहली का महारिकॉर्ड: इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में शतक ठोका जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का भारत के लिए ODI फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने का 12 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने साल 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी।
सुजी बेट्स के बडे़ रिकॉर्ड की कर ली बराबरी: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ODI क्रिकेट में अपनी 13 सेंचुरी पूरी कर चुकी हैं, जिसके साथ ही उन्होंने सुजी बेट्स के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब स्मृति मंधाना वुमेंस ODI में सयुंक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 15 ODI सेंचुरी ठोकी।