स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana WPL 2023) वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में मंधाना को 3.40 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था। हालांकि इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में बतौर बल्लेबाज और कप्तान उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
मंधाना के बल्ले से रनों का सूखा देखने को मिला। लीग स्टेज में खेले गए 8 मैच की 8 पारियों में मंधाना ने 18.62 की औसत औऱ 111.19 की स्ट्राईक रेट से सिर्फ 149 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा। इस सीजन मंधाना का 1 रन आरसीबी की टीम को 2,28,187 रुपये यानी ढाई लाख से ज्यादा का पड़ा।
जबकि मंधाना की साथी खिलाड़ी सोफी डिवाइन और एलिस पैरी ने जमकर रन बटोरे। डिवाइन ने 8 पारियों में 266 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 99 रन था। वहीं पैरी के बल्ले से 8 पारियों में 253 रन बनाए, जिसमें नाबाद 67 रन उनका बेस्ट स्कोर था।
Smriti Mandhana In Inaugural WPL Season:
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2023
Innings - 8
Runs - 149
Average - 18.62
Strike Rate - 111.9
Should She Continue As RCB's Captain Next Season?#WPL #RCB #MIvRCB pic.twitter.com/4XVaUIb1Mp