रोहित शर्मा एक ऐसा नाम जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वनडे क्रिकेट में वो एक अकेले बल्लेबाज़ हैं जिसने 3 दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित अगर 10 ओवर टिक जाएं तो उसके बाद उन्हें बॉलर नहीं बल्कि वो खुद की गलती से आउट होते हैं।
ऐसा हम नहीं बल्कि वो खुद कहते आए हैं। अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि पहले लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा ने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ एक इंटरव्यू किया था जिसमें उन्होंने कई बातों के बारे में बताया था और काफी मस्ती भी की थी।
डबल ट्रबल नाम के एक वीडियो चैट शो में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना से बात करते हुए, रोहित ने कई सवालों का जवाब दिया लेकिन एक सवाल ऐसा भी था जिसका जवाब कई क्रिकेट फैन जानना चाहते थे और उनका ये सवाल मंधाना ने रोहित से पूछ लिया। मंधाना ने रोहित से पूछा, कि भईया आप यॉर्कर पर लंबे शॉट कैसे लगा लेते हो?