Smriti Mandhana All-Format Centurion Record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की ओपनर बल्लेबाज़ ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो अब तक कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी थी। बाएं हाथ की इस स्टार बल्लेबाज़ ने ना सिर्फ दमदार पारी खेली, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी खास जगह बना ली। कप्तान की ज़िम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने अपनी पारी से हर किसी को हैरान कर दिया। अब उनका नाम दुनिया की चंद दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गया है।
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहले T20I मुकाबले में स्मृति मंधाना का बल्ला खूब गरजा। टीम की कप्तान के तौर पर मैदान में उतरीं मंधाना ने केवल 62 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा किया और 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉरेन बेल को चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
यह महिला T20I में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। आपको बता दें स्मृति महिला T20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय बन गईं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ हरमनप्रीत कौर ने किया था, जिन्होंने 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे।