Snehal Kauthankar And Kashyap Bakle 606 Runs Partnerships: गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बन गया। गोवा के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर (Snehal Kauthankar) ने 269 गेंदों में नाबाद 300 रन बनाए, जिसमें 39 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। वहीं स्नेहल बाकले (Kashyap Bakle) ने 315 गेंदों में 45 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन की पारी खेली, बता दें कि यह कश्यप का डेब्यू मैच है। स्नेहल और कश्यप की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 448 गेंदों में 606 रन की नाबाद साझेदारी की। इसके साथ ही यह साझेदारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
90 साल में पहली बार हुआ ऐसा
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के 90 साल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी भी विकेट के लिए 600 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के एस.एम. गुगाले और ए.आर. बावने के नाम था, जिन्होंने 2016 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए 594 रन जोड़े थे।