गोवा के बल्लेबाज कश्यप बाकले-स्नेहल कौथंकर ने मिलकर बनाए 606 रन, 252 सालों के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
Snehal Kauthankar And Kashyap Bakle 606 Runs Partnerships: गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बन गया। गोवा के मिडल...
Snehal Kauthankar And Kashyap Bakle 606 Runs Partnerships: गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बन गया। गोवा के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर (Snehal Kauthankar) ने 269 गेंदों में नाबाद 300 रन बनाए, जिसमें 39 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। वहीं स्नेहल बाकले (Kashyap Bakle) ने 315 गेंदों में 45 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन की पारी खेली, बता दें कि यह कश्यप का डेब्यू मैच है। स्नेहल और कश्यप की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 448 गेंदों में 606 रन की नाबाद साझेदारी की। इसके साथ ही यह साझेदारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
90 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Trending
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के 90 साल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी भी विकेट के लिए 600 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के एस.एम. गुगाले और ए.आर. बावने के नाम था, जिन्होंने 2016 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए 594 रन जोड़े थे।
टूटते-टूटते बचा संगाकारा-जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 252 सालों के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी भी विकेट के लिए 600 से उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इससे पहले कुमांर संगाकारा (287 रन) औऱ महेला जयवर्धने (374 रन) ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 624 रन जोड़े थे। स्नेहल और कश्यप इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए क्योंकि गोवा द्वारा पारी घोषित कर दी गई।
Today, we have only the second 600+ partnership in first-class cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 14, 2024
624 - Kumar Sangakkara & Mahela Jayawardene
Sri Lanka v South Africa, 2006
606* - Kashyap Bakle & Snehal Kauthankar
Goa v Arunachal Pradesh, 2024#RanjiTrophy
दूसरी बार हुआ ऐसा
ऱणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक पारी में दो खिलाड़ियों ने तिहरे शतक जड़े हैं। इससे बवे 1989 में गोवा के खिलाफ हुए मैच में तमिलनाडु के लिए डबल्यू वी रमन और अर्जुन कृपाल सिंह ने क्रमश: 313 और 302 रन की पारी खेली थी।
2 triple centuries in the same first-class innings
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 14, 2024
WV Raman & Kripal Singh
Tamil Nadu v Goa, 1989
Kashyap Bakle & Snehal Kauthankar
Goa v Arunachal Pradesh, 2024*
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्नेहल औऱ कश्यप की पारी की बदौलत गोवा ने 2 विकेट के नुकसान पर 727 रन का विशाल स्कोर बनाया और पहली पारी में 643 रन की विशाल बढ़त हासिल की। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 84 रन पर ऑलआउट हो गए थे।