Cricket Image for द हंड्रेड टूर्नामेंट से हटकर भारत लौटेंगी मंधाना और हरमनप्रीत, जानें वजह (Image Source: Google)
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अलग-अलग कारणों की वजह से द हंड्रेड से हट गई हैं और ये दोनों खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगी।
मंधाना जो सदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व कर रही थीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस टूर्नामेंट से हटी हैं। वह टीम के लिए फाइनल सहित आखिर के दो मैच नहीं खेल पाएंगी।
मंधाना ने बयान जारी कर कहा, "मैं फाइनल तक टीम के साथ रहना पसंद करती। लेकिन लंबे समय से घर से दूर रह रही हूं।" हरमनप्रीत जो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलती हैं वह चोटिल हो गई हैं।