'बाबर आज़म बहुत लक्की है', इंग्लिश टीम को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाया बवाल
इंग्लैड क्रिकेट टीम के सात सदस्यों के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। इन सात सदस्यों के कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा। इस घटना के बाद इंग्लिश बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ
इंग्लैड क्रिकेट टीम के सात सदस्यों के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। इन सात सदस्यों के कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा। इस घटना के बाद इंग्लिश बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में 18 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इंग्लिश टीम को ट्रोल कर रहे हैं जबकि दूसरी और पाकिस्तानी क्रिेकेट टीम को भी लक्की कह रहे हैं। एक फैन ने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा कि बाबर आज़म काफी लक्की है क्योंकि पहले दक्षिण अफ्रीका में और अब इंग्लैंड में उन्हें मज़बूत टीम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Trending
वहीं, कई फैंस पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ इंग्लिश टीम को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक फैन ने कहा है कि जब सात खिलाड़ी कोविड पॉज़ीटिव आए थे तो पूरी टीम को आइसोलेशन में जाने की क्या जरूरत थी। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे हैं।
7 of the England Cricket now tested positive for COVID.
— TheeonlyCraig (@theeonlycraig) July 6, 2021
Pakistan may need a few pick up games over the next few weeks?
Anyone in??
How lucky is @babarazam258 ! Goes to South Africa and their top players leave for IPL. Now England's best players are out with Covid! Amazing luck!
— Fahad Fazli (@FahadFazli) July 6, 2021
Can someone answer this for me? When the Scottish footballer tested positive for Covid, the whole squad did not self isolate. What’s the difference for the England cricket team? #ENGvPAK #bbccricket #bbctms
— Mike Gibson (@MikeGibson1962) July 6, 2021
Oh brother. 7 members of England team test positive for #Covid. Not the news you wanted with a packed English cricket calendar. #PakvEng
— The Cricket Busters (@cricket_busters) July 6, 2021