भारत - ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान गौतम गंभीर करेंगे कमेंट्री, फैन्स हुए गदगद
21 नवंबर। पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज
21 नवंबर। पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है।
दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी। भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी। इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी।
Trending
इल दिलचस्प सीरीज में जहां फैन्स क्रिकेटरों से मजेदार क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैन्स के लिए यह सीरीज और भी दिलचस्प और मजेदार बनानें के लिए सोनी नेटवर्क ने कमेंट्री पैनल में कई दिग्गजों को शामिल कर कमाल कर दिया है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया- भारत सीरीज के दौरान गौतम गंभीर, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज कमेंट्री कर फैन्स का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, माइकल क्लार्क, आशीष नेहरा, रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।
Sony Network Commentary Team For Entire Australia Summer
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) November 21, 2018
Gautam Gambhir
Harsha Bhogle
Sunil Gavaskar
Michael Clarke
Harbhajan Singh
Ashish Nehra
Robin Uthappa
Mark Boucher
Nick Knight
Dominic Cork
Murali Kartik
Sanjay Manjrekar
Deep Das Gupta
Mohd Kaif
Gaurav kapoor