VIDEO: सोफी एक्लेस्टोन ने पकड़ा बवाल कैच, देखकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में सोफी एक्लेस्टोन ने ऐसा बवाल कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
महिला एशेज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर जारी है। टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद अब ये दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। ब्रिस्टल में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 263 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड ने 264 रनों के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में वैसे तो बहुत सारे मनोरंजक पल देखने को मिले लेकिन इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन का कैच पूरे मैच की हाइलाइट रहा। एक्लेस्टोन ने फोबे लीचफील्ड का कैच एक हाथ से पकड़कर इंग्लैंड को एक बड़ी सफलता दिलाई। मिड-ऑफ पर खड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने हवा में लंबी जंप लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से इस कैच को पकड़ लिया।
Trending
13वें ओवर की पहली गेंद पर लीचफील्ड ने नेट साइवर-ब्रंट को मिड ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन वो एक्लेस्टोन को पार करने में नाकाम रहीं। एक्लेस्टोन ने ये कैच पकड़ते ही अपने रिएक्शन से बता दिया कि ये कितना बवाल कैच था। शायद उनकी जगह कोई पुरुष क्रिकेटर होता तो वो भी ऐसा कैच ना पकड़ पाता। दिग्गजों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्लेस्टोन के इस कैच की तारीफ की जा रही है।
SOPHIE ECCLESTONE, THAT IS UNREAL!!
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2023
An Eccy Speccy#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/lM0bOee86W
वहीं, अगर महिला एशेज की बात करें तो एशेज दोबारा हासिल करने के लिए इंग्लैंड को वनडे सीरीज 3-0 से जीतनी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अंक-आधारित सीरीज में 6-4 से आगे है। एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम ने एकमात्र टेस्ट (4 अंक) और पहला टी20- (2 अंक) जीतकर सीरीज में भारी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के बाकी दो मैच जीतकर शानदार वापसी की लेकिन अगर बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया अगर एक भी जीत हासिल कर लेता है तो वो एशेज जीत लेंगे जबकि इंग्लैंड को एशेज रिटेन करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।