Bangladesh Test Team (Google Search)
22 फरवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने सौम्या सरकार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में सरकार को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मिथुन हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे हैं वहीं रहीम के उंगली में चोट है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि दोनों पहले टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। सरकार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशानजाक प्रदर्शन के चलते इस सीरीज में मौका नहीं मिला था।
चोट से झूझ रहे शाकिब अल हसन इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।