कोलकाता, 8 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बाकी के दो टेस्ट मैचों में टॉस अहम रोल अदा करेगा। पुणे में हार के बाद भारत ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को हरा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।
गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "यह विशेष जीत है। भारत की वापसी शानदार रही। लेकिन अगर पिचें इसी तरह रहीं तो जो टीम टॉस जीतेगी वह मैच जीतेगी।" दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया था औऱ 333 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था। लेकिन बेंगलौर में हुए दूसरे मुकाबले में टॉस कोहली के पक्ष में गिरा। पहली पारी में टीम इंडिया ने खऱाब प्रदर्शन किया लेकिन दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए मैच 75 रन से जीता।