Advertisement

ईडन गार्डन में दिया जाएगा सौरव गांगुली को खास सम्मान

कोलकाता,20 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन की सात दर्शक दीर्घाओं के नाम पश्चिम बंगाल की मशहूर क्रिकेट हस्तियों के नाम पर रखने पर विचार कर रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को

Advertisement
ईडन गार्डन में दिया जाएगा सौरव गांगुली को खास सम्मान
ईडन गार्डन में दिया जाएगा सौरव गांगुली को खास सम्मान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 20, 2016 • 10:12 AM

कोलकाता,20 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन की सात दर्शक दीर्घाओं के नाम पश्चिम बंगाल की मशहूर क्रिकेट हस्तियों के नाम पर रखने पर विचार कर रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और दिवंगत खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया के नाम पर भी गैलरी का नामकरण करने पर विचार किया जा रहा है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का एलान, इस दमदार खिलाड़ी ने बढ़ाई धोनी की टेंशन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 20, 2016 • 10:12 AM

पश्चिम बंगाल के जिन अन्य नामचीन क्रिकेटरों के नाम पर गैलरी का नामकरण किया जा सकता है उनमें पूर्व खिलाड़ी पंकज रॉय, सीएबी के पूर्व अध्यक्ष बी. एन. दत्त, ए. एन. घोष, स्नेहांशु आचार्य और सिद्धार्थ शंकर रॉय के नाम प्रमुख हैं। यह भी पढ़ें: इस स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर के जीप ने कुचला एक शख्स को, हिरासत में लिए गए

Trending

सोमवार को सीएबी की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान इन नामों पर विचार किया गया।

सीएबी के कोषाध्यक्ष बिस्वरूप डे ने यहां पत्रकारों से कहा, "बैठक में इन्हीं नामों पर चर्चा हुई। हालांकि अभी किसी नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सीएबी के सदस्य इस पर और बैठकें करेंगे। मैंने पंकज रॉय और सौरभ गांगुली के नामों का प्रस्ताव रखा। जगमोहन डालमिया चाहते थे कि स्टेडियम की गैलरियों के नाम उनके नामों पर रखे जाएं।"  बड़ा झटका: न्यूजीलैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर

सीएबी के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने घोष, बिस्वनाथ दत्ता और अपने पिता डालमिया के नामों का प्रस्ताव रखा।

समिति की बैठक के दौरान लिए गए अन्य निर्णयों में टिकटों की कीमतें अधिकतम 1,500 रुपये से घटाकर अधिकतम 1,000 रुपये करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 750 रुपये और 500 रुपये के टिकट भी होंगे।

सीएबी से संबद्ध सभी इकाइयों को 25-25 टिकट दिए जाएंगे, जबकि मंगलवार से टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।बंगाल प्रीमियर लीग (बीपीएल) का अगला संस्करण अगले वर्ष फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

Advertisement

TAGS
Advertisement